रामनगर, जुलाई 23 -- रामनगर। पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए मंगलवार रात कार से शराब बांटने जा रहे दो युवकों को पुलिस ने 15 पेटी अंग्रेजी शराब से साथ गिरफ्तार किया है। शराब किस प्रत्याशी की थी इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि हल्द्वानी-रामनगर नए बाईपास पुल पर एक कार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी में उसमें हरियाणा ब्रांड की 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर कार सवार मनीष बिष्ट निवासी उदयपुरी बंदोबस्ती रामनगर व प्रियाकुल निवासी बिजनौर (यूपी) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। बताया कि शराब पंचायत चुनाव में बंटने जा रही थी। किस प्रत्याशी ने शराब बंटवाने का प्रयास किया है। मामले की जानकारियां निकाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...