रामनगर, अप्रैल 26 -- रामनगर। संवाददाता रामनगर सरकारी अस्पताल में तैनाती आदेश के बाद भी डॉक्टर पहुंचने को तैयार नहीं है। स्थिति यह है कि करीब छह दिन पहले शासन ने आठ डॉक्टरों को अस्पताल में तैनात होने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक एक भी डॉक्टर के नहीं पहुंचने से मरीजों की फजीहत हो रही है। अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन के लिए मरीजों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। आधी अधूरी तैयारी के साथ अस्पताल का संचालन करने से मरीजों व तीमारदारों को खासी दिक्कतों के सामने करना पड़ रहा है। हालांकि सीएमएस डॉ. वीके टम्टा समेत मौजूदा डॉक्टर मरीजों को बेहतर उपचार देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों के पद खाली होने से मरीजों को उपचार में दिक्कतें हो रही है। डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि करीब छह दिन पहले अस्पताल में करीब आठ डॉक्टरों की तैनाती के आदेश हु...