खगडि़या, मई 7 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत अंतर्गत मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार से तीन दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ शुरू हुआ। यज्ञ की सफलता को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गई। जिसमें कुंवारी कन्याएं सहित माता एवं बहनों व पुरुष श्रद्धालु अपने अपने सिर पर कलश लेकर भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार के साथ-साथ घोड़े, ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से गांव भ्रमण करते हुए मालपा स्थित बागमती नदी के तट पर पहुंचे। जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। फिर वहां से कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भ्रमण करते हुए रवाना हुए। इस दौरान जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। शोभायात्रा मार्ग में श्रद्ध...