खगडि़या, मई 8 -- महेशखूंट । एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विन्दटोली में दो दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ 8 मई से होगा। जिसको लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। व्यवस्थापक अर्जुन सरदार ने बताया की 48 घंटे के रामध्वनि महायज्ञ में बंगाल से दो महिला मंडली सहित अन्य जिले की दो मंडलियां भाग लेंगे। यज्ञ आठ मई से शुभारंभ होगा। वहीं रामध्वनि को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। कलश यज्ञ स्थल से निकल कर बिन्दटोली, उदयपुर, गांधी चौक होकर गफूररटोला बदिया, घनश्यामनगर, चन्द्रवंशीनगर, पटेलनगर भर्रा, शिरनियाटोल, विद्यार्थी टोल होकर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगा। कलश शोभायात्रा में करीब 251 कुंवारी व विवाहिता ओं के भाग लेने की संभावना है। महायज्ञ को लेकर तैयारी चरम पर है। आयोजन को सफल बनाने में कलश शोभायात्रा व रामध्वनि में तुरन्ती सिंह, छठु सिंह, भूमि सिंह, प...