बस्ती, अप्रैल 17 -- बस्ती। मखौड़ाधाम से शुरू हुई 84 कोसी परिक्रमा जिले के दूसरे पड़ाव से चल कर दूसरे जनपद में प्रवेश कर गई। इसके साथ ही 84 कोसी परिक्रमा के दोनों दल जनपद की सीमा से आगे बढ़ गए हैं। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर साधु, संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। महंत गयादास के नेतृत्व में निकली 84 कोसी परिक्रमा जिले के अन्तिम पड़ाव स्थल हनुमान बाग चकोही से आगे बढ़ी। भोर में रवाना हुआ जत्था राम नाम की धुन का जय घोष व भजन कीर्तन करते हुए सरयू नदी के किनारे शेरवाघाट पर पहुंचा। यहां पर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पगडंडियों से होकर गुजरना पड़ा। रेतीले रास्तों से गुजर रहे श्रद्धालु जयश्रीराम का उद्घोष कर रहे थे। श्रद्धालुओं को सरयू नदी पार कराने के लिए घाट पर दो नाव लगी थी। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बड़ी ...