सिमडेगा, अप्रैल 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्रीरामनवमी के अवसर पर आयोजित चार दिनी कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार की रात्रि विभिन्न अखाड़ा के सदस्यों ने वादन और गौहार प्रतियोगिता में हैरेत अंगेज करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। मौके पर युवाओं के प्रदर्शन से लोगो की आंखे खुली की खुली रह गई। कार्यक्रम में सभी लोगों से धार्मिक सौहार्द की मिशाल को कायम रखने की अपील की। इधर डेली मार्केट, महावीर चौक, नीचे बाजार, बाबा किनाराम अखाड़ा, रामजानकी मंदिर, डीपाटोली, हरिपुर, टोंगरी टोली पाहन टोली, सलडेगा चौक, महावीर मंदिर आदि अखाड़ा समितियों द्वारा रात तक महावीर चौक में मनमोहक प्रस्तुति की गई। गौहार में अखाड़ा समितियों के प्रस्तुति ने लोगों को मुग्‍द्ध कर दिया था। सदस्यो ने बेहतरीन खेल से बता दिया कि भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को आगे ले जाने के लिए देश क...