मुंगेर, अप्रैल 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के रमनकाबाद में अखंड रामधुन के धार्मिक अनुष्ठान के समीप वाले स्थल से रामधुन का संकीर्तन करने आए कीर्तन मंडली के एक सदस्य की बाइक अज्ञात चोरों ने उड़ा ली। रामधुन संकीर्तन कर रहा व्यक्ति को भक्ति डूबता देख बाइक चोर ने चुपचाप बाइक चोरी कर ली। अपनी बाइक की चोरी को लेकर हवेली खड़गपुर थाना में दिए आवेदन में लोहरा गांव निवासी किशोरी प्रसाद सिंह ने बताया कि मैं रमनकाबाद में हो रहे अखंड रामधुन में शामिल होने के लिए आया था। मैंने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक को रामधुन स्थल के सामने सड़क किनारे लगाया था। बाइक लगाने के बाद मैं रामधुन का संकीर्तन करने चला गया। जब मैं वापस आया तो देखा कि मेरी बाइक अपनी जगह पर नहीं है। आसपास बाइक की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कोई पता...