नई दिल्ली, मार्च 9 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 21 साल के शख्स की हार्टअटैक से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि युवक मंदिर गया था और वहां राम धुन कर रहा था। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ा जब तक इस अस्पताल लेकर आए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने हार्ट अटैक आने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक फिजिकल थाना क्षेत्र के फक्कड़ कालोनी का रहना वाला पवन रजक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह आर्मी और पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहा था।वह सुबह एक्साइज और रनिंग भी करता था। पवन हर रोज रात में अपने क्षेत्र के सिद्ध बाबा स्थान पर रामधुन में शामिल होने जाता था। रोज की तरह पवन रविवार को अपने दोस्त अभिषेक वेश के साथ मंदिर पहुंचा था। इसी दौरान पवन रामधुन में शामिल हुआ और रामधुन करते-करते वह बे...