औरंगाबाद, अप्रैल 26 -- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का निधन 24 अप्रैल 1974 को हुआ था। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को दाउदनगर कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में हिंदी विभाग द्वारा स्मृति समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के नेतृत्व में तथा आईक्यूएसी के तत्वावधान में किया गया। हिंदी विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी साहित्य के पुरोधा और राष्ट्र चेतना के प्रखर स्वर दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा नई पीढ़ी को उनके विचारों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत रश्मिरथी के कविता पाठ से हुई, जिससे सभागार का वातावरण भावुकता से भर उठा। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी का इतिहासबोध क्षीण होता जा रहा है, जिससे राष्ट्र प्रेम भी खोखला हो रहा है। दिनकर की कविताएं इस कमी को पूरा कर सकती हैं। इसके ...