पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज में फणीश्वर नाथ रेणु पुस्तकालय के रश्मिरथी के रचना स्थल पर दिनकर स्मृति कक्ष में राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सावित्री सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा दिनकर जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । प्राचार्य प्रोफेसर सिंह ने कहा कि सिर्फ कवि दिनकर राष्ट्रीय कवि ही नहीं बल्कि सामाजिक तथा मानव चेतना के भी कवि हैं। प्राचार्य ने कुरुक्षेत्र पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि युद्ध और शांति के बीच द्वंद्व का संदेश है कुरुक्षेत्र। पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर शंभू लाल वर्मा ने कहा दिनकर सच्चे अर्थों में सूर्य हैं तथा यह संक्रमण का...