औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के समीप डा. श्रीकृष्ण सिंह स्मृति भवन परिसर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती दिनकर महोत्सव के रूप में मनाई गई। श्रीकृष्ण सिंह स्मृति ट्रस्ट एवं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में सर्वप्रथम रामधारी सिंह दिनकर की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डा. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रो. डॉ रामाधार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मंजरी सिंह, सुमन लता, धनंजय जयपुरी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अव...