अयोध्या, जुलाई 21 -- अयोध्या, संवाददाता। कावड़ियों के भीड़ के बीच कोतवाली क्षेत्र में हनुमान गुफा के पास वाहन पार्किंग संचालक के द्वारा बिना विभाग को सूचना दिए जेसीबी के द्वारा विद्युत विभाग के पोल के पास खुदाई करने के दौरान 11हजार लाइन की केबल कट गई। जिससे रामघाट फीडर से जुड़े साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के घरों में नौ घंटे बिजली गुल रही। राम की पैड़ी के अवर अभियंता ने कोतवाली में संचालक के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है। रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे रामघाट, खाले का पुरवा, काशीराम कालोनी, रायगंज, जैन मंदिर, दिगंबर अखाड़ा मार्ग और तपस्वी छावनी क्षेत्र में बिजली चली गई। कुछ घण्टे इंतजार करने के बाद उपभोक्ताओं का जब सब्र का बांध टूटा तो विभाग से जानकारी लेने के लिए फोन मिलाना शुरू किया। लेकिन किसी का फोन नही उठा और धीरे-धीरे बिजली से संबंधित...