जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर।रामदेव बगान हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है। वह जुगसलाई का निवासी है। पुलिस ने मृतक अतुल कुमार सोना पर जानलेवा हमले के आधार पर मामला दर्ज किया था जो बाद में हत्या की धाराओ में तब्दील हो गया था। घटना 24 जनवरी की रात की घटना 24 जनवरी की रात करीब 10.10 बजे की है, जब रामदेव बगान मंदिर प्रांगण के पास शुभम दुबे उर्फ रॉकी, सैकी और उनके साथ 10-15 युवकों ने मिलकर अतुल सोना, आशीष अंथोनी और उसके परिजनों पर हमला किया था। सभी हमलावरों ने धारदार हथियार और पत्थरों से हमला किया था। इस हमले में अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान टीएमएच के सीसीयू में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में गोलमुरी थाना में शुभम दुबे उर्फ रॉकी, सैकी और अन्य 10-15 युवकों क...