बगहा, जून 9 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम (65) की शुक्रवार की देर रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रामदेव राम की हत्या में शामिल बरवत सेना निवासी मुन्ना देवान व उसके पिता हबीब देवान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वही इस मामले में मुफस्सिल थाने में रामदेव राम के पुत्र के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। विदित हो कि शुक्रवार की रात 11 बजे अपराधियों ने बेतिया-अरेराज रोड़ पर बरवत गांव के समीप धारदार हथियार से मार कर रामदेव राम की हत्या कर दी थी । उनके पेट व शरीर के अन्य हिस्से में धारदार हथियार से मारी गई है। वे गांव के पास स्थित एक विव...