नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Patanjali foods share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर फोकस में रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पतंजलि समूह ने रूस सरकार के साथ एक अहम डील की है। आइए इस डील और पतंजलि फूड्स के शेयर के बारे में जान लेते हैं।रूस सरकार के साथ डील योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने शनिवार को रूस की सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिये उसके लिए इस देश में प्रवेश आसान हो जाएगा। एमओयू का मकसद स्वास्थ और आरोग्य, स्वास्थ्य पर्यटन, कौशल युक्त मानव संसाधन और शोध के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना है। इस एमओयू पर यहां रामदेव ने पतंजलि समूह की तरफ से और भारत-रूस व्यावसायिक परिषद के चेयरमैन और रूस के वाणिज्य मंत्री सर्गेई चेरेमिन ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत पतंजलि ...