नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Patanjali share price: योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) के शेयर को बेचने की होड़ सी लग गई है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के कारण शेयर 565.25 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह हालात कंपनी के तिमाही नतीजे के बाद देखने को मिले हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को पतंजलि ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे।कैसे रहे तिमाही नतीजे प्रमुख खाद्य तेल एवं एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़कर 516.69 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 308.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल ...