नई दिल्ली, फरवरी 28 -- Patanjali Foods Share: शेयर बाजार में मचे हाहाकार का असर योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स पर भी पड़ा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान करीब 12 फीसदी टूट गया। ट्रेडिंग के दौरान यह 1,600 रुपये प्रति शेयर से भी नीचे आ गया। हालांकि, ट्रेडिंग के आखिरी घंटे में रेड जोन से रिकवरी आई और भाव 1767.30 रुपये पर बंद हुआ। यह एक दिन पहले की क्लोजिंग प्राइस 1813.10 रुपये से 2.53% डिस्काउंट को दिखाता है। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,030 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निचला स्तर 1,170.1 रुपये प्रति शेयर है।गिरावट की असल वजह दरअसल, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राधिकरण द्वारा पतंजलि फूड्स पर 33,90,542 रुपये का टैक्स जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, कंपनी का मानना ​​है कि लगाए गए जुर्माने का वित्तीय य...