टिहरी, अप्रैल 27 -- उत्तराखंड क्रांति दल की जिला इकाई प्रतापनगर के जिला सम्मेलन में भरपूर निवासी रामदेव कलूड़ा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रविवार को लम्बगांव में आयोजित जिला सम्मेलन में सर्वप्रथम उत्तराखण्ड क्रांति दल के संरक्षक एवं राज्य आन्दोलनकारी दिवंगत सब्बल सिंह चौहान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दल के कार्यकारी केन्द्रीय अध्यक्ष पंकज व्यास ने सब्बल सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें यूकेडी का समर्पित कार्यकर्ता बताया। यूकेडी टिहरी के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने कहा कि दिवंगत चौहान का जाना यूकेडी के भारी क्षति है। इस मौके पर यूकेडी ने हाल में निर्वाचित वन सरपंचों का फूलमालाओं से स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वतमान यूकेडी जिलाध्यक्ष सोदन कुड़ियाल ने की। जिला कार्यकारिणी का विस्त...