बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला में रविवार रात रामदूत हनुमान ने अपनी ताकत लंका पति रावण को दिखाई। वानरों का समुद्र तट पर पहुंचना, लंका में हनुमान जी की भेंट विभीषण से होना का मंचन किया। हनुमान जी द्वारा अहंकारी रावण की सोने की लंका को जलने की लीला मंचन देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो उठे। पूरा मैदान जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार, महामंत्री विनोद खन्ना, महेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, समीर गौतम, मयूर वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, डब्बू, पंकज सहित कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...