जमशेदपुर, अगस्त 30 -- जमशेदपुर। घोड़ाबांधा धुआं मैदान स्थित रामदास सोरेन के आवास पर आयोजित श्राद्ध भोज में बड़ी संख्या में गोंड समुदाय के लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष दिनेश साह सहित महिलाओं व पुरुषों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सोमेश सोरेन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। भोज की व्यवस्था सराहनीय रही और प्रशासनिक विभाग की ओर से बेहतर प्रबंधन किया गया। कार्यक्रम में नीतू कुमारी, हीरा देवी, अंबे ठाकुर, अंजू देवी, मदन साह, मनोज प्रसाद, उमेश साह, बॉबी साह, रामबचन ठाकुर, मुन्ना प्रसाद और सोहन साह सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से भेंट कर सांत्वना भी दी। दूसरी ओर भाकपा माले के प्...