जमशेदपुर, अगस्त 29 -- झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध संस्कार भोज में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सबसे पहले ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस बीच जे मधुरा प्रसाद महतो भी श्रद्धांजलि देने के लिए घोड़ाबांधा स्थित श्राद्ध कर्म स्थल पहुंचे। घोड़ाबांधा में संस्कार भोज के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। जिसमें वीआईपी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...