कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर स्थानीय विधायक डॉ. नीरा यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन सदैव जनहित के लिए संघर्षरत रहे और आदिवासी समुदाय, गरीबों तथा वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित होकर कार्य किया। राज्य की राजनीति में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि उनके निधन से राज्य को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों व समर्थकों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...