घाटशिला, अगस्त 18 -- गालूडीह, संवाददाता। गोजू रियो कराटे ट्रेनिंग सेंटर गालूडीह में घाटशिला विधानसभा के विधायक एवं झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। झारखंड गोजू रियो कराटे डू एसोसिएशन के डोजो गोजू रियो कराटे ट्रेनिंग सेंटर गालूडीह में श्रद्धांजलि रखा गया तथा इस शोकाकुल कार्यक्रम में गोजू रियो कराटे ट्रेनिंग सेंटर, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा कराटे ट्रेनिंग सेंटर के करीब 50 छात्रा एवं 8 कोच उपस्थित रहे। मौके पर एल नागेश्वर राव ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन ने कराटे के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए राज्य स्तर, राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते थे और बेहतर प्रशिक्षण के लिए उन्होंने करीब 40000 रुपया का कराटे मैट भी खरीद के द...