बोकारो, मई 30 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के केरी गांव स्थित शहीद रामदास सोरेन स्मारक समिति केरी टीकाहारा द्वारा गुरुवार को शहीद रामदास सोरेन का 28वां शहादत दिवस मनाया गया। गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी और लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया के अध्यक्ष बबुली सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शहीद रामदास सोरेन के पुत्र श्यामदेव सोरेन समेत उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि रामदास सोरेन गरीबों और आदिवासियों के हक के लिए सदैव संघर्षशील रहे। जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और झारखंड अलग राज्य आंदोलन में गुरुजी शिबू सोरेन के साथ सक्रिय भूमिका निभाई थी। 1997 में फसल की रखवाली के दौरान जमींदारों की साजिश के तहत शहीद कर दिया गया। आज भी आदिवासियों की जमीन और अधिकारों की रक्षा के लिए हमें रामदास स...