जमशेदपुर, अगस्त 6 -- झामुमो के प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने बुधवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन का हैल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अपोलो अस्पताल में ईलाजरत उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है लेकिन स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कई टीमें लगातार प्रयासरत हैं और मंत्री की सेहत के हर मापदंड पर निगरानी रखी हुई है। उन्होंने प्रभु जगन्नाथ से उन्हें जल्द स्वस्थ करने को प्रार्थना की हज और झारखंड की जानता से अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें बनाए रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...