बक्सर, अगस्त 7 -- पुलिस कर्मियों के लिए नाव बनी सहारा सिमरी, एक प्रतिनिधि। गंगा नदी के रौद्र रूप से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, रामदास राय के डेरा थाना परिसर में पानी प्रवेश करने से कांडों मे जब्त वाहन पानी में डूबी हुई है। बाढ़ से आम लोगों को भी थाने तक पहुंचने मे परेशानी हो रही है। दियारा के दर्जनों गांवों की गलियां व सडकें जलमग्न हो गई है। रामदास राय के डेरा थाना में पानी घुसने से वहां पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व जवानों की मुश्किलें बढ़ गई है। बावजूद, पुलिसकर्मी जान जोखिम मे डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। थाना में पानी प्रवेश कर जाने से पुलिस कर्मियों की दिनचर्या बेहाल है। बाढ़ के बीच विषम परिस्थितियों मे पुलिसकर्मी नाव के सहारे रात्रि व दिवा गश्ती कर रहे हैं। रामदास राय के डेरा थाना का एकमात्र सहारा नाव ही है। बाढ़ प्रभाव...