प्रयागराज, सितम्बर 17 -- सिविल लाइंस का राम दल 28 सितंबर को हनुमान मंदिर से निकलेगा। बुधवार को सिविल लाइंस व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा और अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। रामदल के रास्ते में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, मेला मार्ग पर हैलोजन लाइट लगवाने और सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिव शंकर सिंह, रामदल आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष अरोड़ा, महामंत्री रितेश सिंह, शेख डावर, सिकंदर अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...