मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। सोनपुर रेल मंडल के रामदयालु नगर स्टेशन को विशेष दर्जा मिलने वाला है। इसे मॉडल टर्मिनल का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण होने पर सोनपुर मंडल की ओर से इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। टर्मिनल का दर्जा मिलने से यहां यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव यहां संभव होगा। रिजर्वेशन काउंटर की स्थापना की जाएगी। इसका सकारात्मक प्रभाव मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिखेगा। जंक्शन पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का लोड कम होगा। साथ ही शहर में जाम की समस्या का समाधान हो सकेगा। रामदयालु नगर स्टेशन का पुनर्निर्माण का कार्य जारी है। मुख्य भवन अब आकार लेने लगा है। इसके अलावा रामदयालु स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म को उच्च श्रेणी का बनाया ...