मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला में कांवरियों के शहर में प्रवेश और निकासी के लिए भी जिला प्रशासन ने गुरुवार को रूट चार्ज जारी कर दिया। पहलेजा से आने वाले कांवरिया रामदयालुनगर गुमटी के पास से शहर में प्रवेश करेंगे। वहां से अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, पानी टंकी, जिला स्कूल, हाथी चौक, छोटी कल्याणी होते हुए बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचेंगे। यहां जलाभिषेक करने के बाद वे छाता बाजार से होते हुए मेला परिसर से बाहर होंगे। कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रामदयालुनगर से भिखनपुरा मोड़ के बीच सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। दूसरी ओर, पटना से मुजफ्फरपुर आने वाले वाहन के लिए जिला प्रशासन ने हाजीपुर दिघीकला चौक, महुआ रोड होते हुए काजी इंडा वैकल्पिक मार्ग दिया है। यहां से कच्ची पक्की, भिखनपुरा, खबड़ा, होते हुए मुजफ्फरपुर से...