मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलमबाग चौक स्थित एक स्कूल से अपने बच्चे को लेकर घर लौट रही महिला के साथ आरडीएस कॉलेज गेट के पास छेड़खानी कर उनका स्कूटी छीन लिया गया। घटना 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे शहर के आरडीएस कॉलेज के पास की है। इस संबंध में करीब पांच माह बाद पीड़िता के आवेदन पर 24 सितंबर को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बाइक सवार चार अज्ञात को आरोपित किया गया है। पीड़िता मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के बेलसर इलाके की रहने वाली है। उसका पति रुन्नीसैदपुर ब्लॉक में एक सरकारी कर्मी है। सदर थाना के कच्ची पक्की महादेव नगर में भी उसका मकान है। वह यहां बच्चों के साथ रहकर डीएलएड कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तश्वीर कैद है। इधर, थानेदार...