मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वसं। रामदयालु स्टेशन के पास रविवार की अहले सुबह ट्रेन से कटी एक युवती का शव पटरी पर मिला। शव पूरी तरह क्षत-विक्षत था। चेहरा पहचान में नहीं आ सका। लोगों की सूचना पर रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। 72 घंटे तक पहचान नहीं होने पर सरकारी विधि से उसका संस्कार कर दिया जाएगा। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि शव की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी कर साक्ष्य रखा जायेगा। सदर थाना को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है। रेल पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में भी इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...