मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रामदयालु नगर रेलवे गुमटी के नीचे हाइटेंशन तार का केबुल पंचर होने से टाउन थ्री फीडर ब्रेकडाउन हो गया। मनियारी, कुढ़नी व तुर्की पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति शुक्रवार की रात करीब एक बजे से ठप हो गयी। इससे कुढ़नी प्रखंड की एक दर्जन से अधिक पंचायत की डेढ़ से दो लाख की आबादी प्रभावित रही। अमरख, मोहम्मदपुर मुबारक, माधोपुर, जम्हारुआ, चैनपुर, चंधुआ, कफेंन, बसौली पंचायत समेत (अन्य गांवों में) रातभर अंधेरा पसरा रहा। इससे पहले नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता के बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कच्ची पक्की माधोपुर सुस्ता रोड को जाम कर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। अविलंब बिजली आपूर्ति चालू करने की मांग की। इसके बाद बिजली कंपनी ने टाउन वन से कनेक्शन देकर कुछ इलाकों में रोटेशन पर बिजली उपलब्ध करायी।...