मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता श्रावणी मेले को लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। जिला स्कूल, क्लब रोड, आमगोला, अघोरिया बाजार, रामदयालु, कल्याणी, मोतीझील से लेकर स्टेशन रोड तक अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। इस क्रम में बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों पर सख्ती हुई। अघोरिया बाजार में सड़क पर चाय-नाश्ते की अस्थायी दुकानों को हटाते हुए तीन गैस सिलेंडर जब्त किए गए। इनमें एक बड़ा और दो छोटे सिलेंडर शामिल हैं। रामदयालु में आरडीएस कॉलेज के सामने से बुलडोजर से पांच दुकानें तोड़ी गई। इसके अलावा रामदयालु गुमटी के पास बनी मांसाहार की तीन दुकानें भी तोड़ी गई। इस कार्रवाई के बाद गुमटी के पास खाली कराई गई जगह पर कांवरिया शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में दवा के साथ ही अन्य मेडिकल इंतजाम भी ह...