मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष सह स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामदयालु सिंह की 82वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को स्थानीय रामदयालु सिंह स्मारक भवन में मनाई गई। इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री सह रामदयालू सिंह भवन समिति के सचिव सुरेश कुमार शर्मा ने की। इस दौरान सदस्यों ने रामदयालु बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि सभा के बाद समिति के अध्यक्ष चंद्रिका पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें रामदयालु बाबू के सम्मान में रामदयालुनगर स्टेशन पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को पारित किया गया। मौके पर ललितेश्वर प्रसाद सिंह, अविनाश कुमार मुन्ना, डॉ. केसी सिन्हा, प्रो. अरुण कुमार सिंह, भोला चौधरी, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, अजय तिवारी, चुलबुल सिंह, कृष्ण मुरारी प्रसाद, तेज कुमार पाराशर आदि थे...