मुरादाबाद, जून 12 -- संस्था साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से साहित्यकार राजेंद्र मोहन शर्मा श्रृंग की जयंती पर सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वयोवृद्ध साहित्यकार रामदत्त द्विवेदी को अंगवस्त्र, मानपत्र, श्रीफल भेंट कर राजेंद्र मोहन शर्मा श्रृंग स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। मिलन विहार स्थित आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह का शुभारंभ मनोज व्यास की ओर से स्मृतिशेष पं. मदन मोहन व्यास रचित मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। साहित्यिक मुरादाबाद के संस्थापक डॉ. मनोज रस्तोगी ने स्मृतिशेष राजेंद्र मोहन का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सह संयोजक जितेंद्र कुमार जौली ने रामदत्त द्विवेदी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। इस मौके पर डॉ. महेश दिवाकर, बृजेंद्र सिंह वत्स, डॉ. अजय अनुपम, श्रीकृष्ण शुक्ल, हरि प्रकाश...