चाईबासा, जनवरी 15 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। मकर मेला के अवसर पर बैतरणी तट किनारे देर संध्या को भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद लक्ष्मी सुरेन, जिला उपायुक्त चंदन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। बैतरणी तट पर दूसरी बार मकर संक्राति के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन हुआ। गंगा आरती बनारस के पंडाओं द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। वहीं, मेले में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...