अमरोहा, अगस्त 20 -- शहर में रविवार को निकली रामडोल शोभायात्रा में बिना अनुमति डीजे बजाने से रोकने पर ट्रैक्टर में सवार होकर आए युवकों ने जमकर हंगामा काटा। आयोजकों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ट्रैक्टर को सड़क के बीचोबीच खड़ा कर जाम लगा दिया। माहौल खराब कर शांति भंग करने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने रामडोल कमेटी अध्यक्ष कपिल शर्मा की तहरीर पर तीन नामजद समेत 60-70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। जानकारी के मुताबिक बीती 17 अगस्त को जन्माष्टमी पर शहर में ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा निकाली गई थी। श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष कपिल शर्मा ने शोभायात्रा में डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया था। शोभायात्रा में छोटी-बड़ी करीब 170 झांकियां शामिल थीं, जिन्...