मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित मोहल्ला झाझनपुर से कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को रामडोल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें आपरेशन सिंदूर की झांकी आकर्षित किया। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काटकर एवं भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करके किया। डीजे से भक्ति संगीत गूंजता रहा। मुख्य मार्ग पर इसके पहुंचते ही कांठ रोड जाम हो गया। वन-वे ट्रैफिक कर वाहनों को निकाला गया। झाझनपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास नगर विधायक रितेश गुप्ता ने पालकी पर फीता काटा और उसमें विराजमान भगवान श्री कृष्ण की आराधना की। पूजन पंडित केदार नाथ मिश्रा ने कराया। इसके साथ ही भगवान कृष्ण के जयकारे गूंजने लगे। बैंड और डीजे से भक्ति संगीत बहने लगा। मुख्य रूप से बैंड के साथ गणेश लीला, कृष्ण दरबार,कीर्तन मंडली,राम दरबार, राम लला,शिव...