बिजनौर, अगस्त 18 -- गांव बेगमपुर उर्फ रामपुर में रामडोल का जुलूस अपने निर्धारित स्थान रामडोल मंदिर से रविवार को लगभग 11 बजे शुरू हुआ। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ अकबराबाद-किरतपुर मार्ग पर स्थित तालाब पर कन्हैया जी के पौत्रणे धोने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। उसके बाद मट पर प्रसाद चढ़ाने के बाद वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में राधा-कृष्ण व हनुमान और शिव-पार्वती आदि की झांकिया सजाई गई। जो दर्शको के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। जुलूस में पंडित नरेंद्र शर्मा, रिप्पुदमन राजवंशी, त्रिभान चौधरी, सूरज सिंह, सुहाष राजवंशी चेयरमैन सहकारी समिति बेगमपुर शादी, संजय कुमार उर्फ गुड्डे, डा. ओम प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, मास्टर बलराम सिंह, टिल्लू, मास्टर हरदेव सिंह, मनोज कुमार, रामशरण मिस्त्री, मास्टर ध्यान सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे। ...