बोकारो, जून 25 -- सहायक थाना बनगड़िया के अधीन रामडीह मोड़ में जमीन विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना मंगलवार को घटी। घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने थाना में अलग अलग आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। एक पक्ष में मालिंद राय की पत्नी सीता देवी को हाथ में चोट लगी, मलिंद के पुत्र दुर्गा राय की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि रोहणी रॉय को छाती में चोट लगी है। इसके अलावा रोहणी की बेटी को चोट लगी है। जबकि दूसरे पक्ष में चौकीदार तारा पद गोप को चोट लगी है और बुद्धेश्वर गोप को चोट लगी है। जमीन विवाद को लेकर घटित मारपीट की घटना पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में हुई है। सबसे मजेदार बात है कि पुलिस प्रशासन को लंबे समय से चल रहे विवाद की जानकारी रहने के बाद भी विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए को...