गोरखपुर, नवम्बर 16 -- उरुवा बाजार। हिन्दुस्तान संवाद उरुवा ब्लॉक के रामडीह में एक दुधारू गाय में रेबीज की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। इस गाय का दूध पीने और उससे बने चरणामृत का सेवन करने वाले 200 से ज्यादा ग्रामीणों में दहशत है। चरणामृत और दूध का सेवन करने वाले ग्रामीण खौफजदा हो गए हैं। एहतियात के तौर पर अब तक 45 ग्रामीणों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन (एआरवी) लगाया जा चुका है। इस मामले में 50 से अधिक लोग शनिवार को पीएचसी उरुवा पहुंचे, लेकिन इंजेक्शन खत्म हो जाने के कारण उन्हें सोमवार को टीका लगाया जाएगा। बताया गया कि गांव के धर्मेंद्र गोंड की गाय को करीब चार महीने पहले एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। पशुपालक ने उस समय मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गाय का इलाज नहीं करवाया। न ही गाय को एआरवी लगवाया। वह गाय का दूध सामान्य रूप से गांव के कई घरो...