चक्रधरपुर, जून 1 -- चक्रधरपुर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) के दिशा- निर्देश के अनुसार ग्रामीण जागृति के उद्देश्य से चक्रधरपुर प्रखंड के हथिया पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती रामडा गांव के महाली साईं में आध्यात्मिकता : भौतिक दुनिया से परे एक उच्च शक्ति का है संदर्भ पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के समापन के मौके पर ब्रह्मकुमारीज पाठशाला चक्रधरपुर की संचालिका बी के (डॉक्टर) मानिनि बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई। मौके पर बी के मानिनि ने परमात्मा पर आगंतुकों द्वारा दी गई प्रस्तुति का आनंद लिया और सुदूरवर्ती क्षेत्र में आध्यात्मिक जागृति के प्रति रुझान की प्रशंसा भी की। संचालिका बी के मानिनि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्मिकता भौतिक दुनिया के अनुभव से परे एक उच्च स्तर को संदर्भित करता ह...