हल्द्वानी, अक्टूबर 24 -- रजनी मेहता, हल्द्वानी। कठघरिया क्षेत्र में बसे रामड़ी जसुवा गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां मंगला विहार फेज एक और दो की गलियों में सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आए दिन हादसे होते हैं। नालियां नहीं बनाए जाने से हल्की सी बारिश में भी जलभराव हो जाता है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। वहीं क्षेत्र में बिजली के तार झूल रहे हैं। खंभों की कमी के कारण लटक रहे इन तारों से हादसे होने का डर बना हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप है। गांव की पेयजल व्यवस्था नलकूप पर आधारित है। पूरी ग्रामसभा में चार राजस्व गांव हैं जिसमें तीन इंटर कनेक्टेड नलकूपों से पानी बांटा जाता है। इस क्षेत्र में ग्रामीणों तक पर्याप्त पेयजल बांटने के लिए ओवरहेड टैंक भी बनाया गया है, इसके बाद भी लोगों को पानी नहीं...