मुजफ्फरपुर, जून 21 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के रिक्त जनप्रतिनिधियों के पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गया। मुन्नी-बैंगरी पंचायत में सरपंच पद के लिए एक, तेपरी में पंच पद के लिए एक, पिरापुर में पंच पद के लिए एक, बड़गांव में वार्ड सदस्य पद के लिए एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र भरा। इन सभी पद पर एक-एक नामांकन होने से इनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जबकि सिमरा एवं मुन्नी-बैंगरी पंचायत में रिक्त पंच पद के लिए एक भी नामांकन नहीं होने से दोनों पंचायत में एक-एक पद रिक्त रह गया। मुन्नी-बैंगरी पंचायत के सरपंच मक्कू राम का निधन बीते फरवरी में हो जाने के कारण तब से सरपंच का पद रिक्त था। अब एक मात्र रामज्ञानी पासवान के नामांकन से ये निर्विरोध सरपंच बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...