मेरठ, मई 2 -- मेरठ। सपाइयों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले के विरोध में गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11 बजे सपा कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए और यहां से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। सपाइयों ने कहा पहले तो पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ की गई और 27 अप्रैल को अलीगढ़ में उनके काफिले पर हमला बोला गया। सपाइयों ने एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर सरधना विधायक अतुल प्रधान, पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि, एहतेशाम इलाही, निरंजन सिंह, मुखिया गुर्जर, शेरा जाट, संगीता राहुल, ...