बहराइच, मई 1 -- बहराइच, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजयसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर करणी सेना द्वारा लगातार किये जा रहे जानलेवा हमलों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर सपाइयों ने धरना दिया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बहराइच को सौपा है। ज्ञापन में प्रदेश के दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे लगातार अत्याचार व भेदभाव को रोकने तथा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को जेड प्लस सुरक्षा देने और उन पर हमला करने वालों पर सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने कहा कि रामजी लाल सुमन पर किया गया कायराना व जानलेवा हमला केवल एक दलित सांसद पर हमला नहीं है, अपितु संविधान पर हमला है और पीडीए की आवाज को सरकार के इशा...