अलीगढ़, मार्च 30 -- फोटो.. -सपाइयों ने करणी सेना संगठन के सदस्य मोहन चौहान पर कार्रवाई की मांग अलीगढ़। सपा सांसद रामजी लाल सुमन को गोली मारने व गोली मारने वाले को 25 लाख इनाम की घोषणा करने के मामले में सपाइयों ने क्वार्सी थाने में तहरीर दी। सपा महिला महानगर की अध्यक्ष आरती सिंह की ओर से तहरीर दी गई और धमकी देने वाले मोहन चौहान पर विधिक कार्रवाई की मांग की गई। जवां के मोहन चौहान ने सांसद रामजीलाल सुमन को गोली मारने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी और इसका वीडियो वायरल हो रहा था। इसी मामले को लेकर सपाई रविवार की शाम को क्वार्सी थाने पहुंचे और मनोज चौहान के खिलाफ तहरीर दी। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि पुलिस को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं। संजय यादव समेत अन्य सप...