झांसी, नवम्बर 26 -- झांसी, संवाददाता ..बजते ढोल-नगाड़े, ..थिरकता माहौल, ..चढ़ता टीका, द्वारचार, बुंदेलों की मौजूदगी और मौका विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम-माता सीता के विवाहोत्सव का। मंगलवार की आधी रात ..शंख ध्वनि, ..मंत्रोच्चारण के बीच विवाह की रस्में हुई। पांव पखराए गए। महिलाओं-पुरुषों ने मंगल गीत गाए। खूब ढोलक-मझीरे, रतमूला बजे। न्यौवर की और नेक भी दिया गया। वहीं बुधवार ब्रह्म मुहूर्त में भांवरे पढ़ी गई तो आस्था का मेला लग गया। कन्यादान की भी रस्म हुई। गुरुवार को अधिकांश मंदिरों में राम कलेवा और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। विवाह पंचमी पर रानी का शहर झांसी भगवान श्रीराम-जानकी के विवाहोत्सव में रंगा है। आवास विकास स्थित मंदिर, आतिया तालाब स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, कारगिल पार्क स्थित श्रीराम मंदिर, श्री राम-जानकी मंदिर, बड़ा...