बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमलों के विरोध में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में हमले की आरोपी करणी सेना पर शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही न किए जाने पर रोष जताया गया। सपा के जिला कार्यालय से एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया, कि रामजी लाल सुमन पर हुआ हमला व दलितों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विधायक मनोज पारस, स्वामी ओमवेश, तसलीम अहमद, पूर्व विधायक नईमुल हसन, डा. रमेश तोमर, डा. लाखन पाल, अखलाक पप्पू, अहमद खिजर, विपिन यादव, जावेद अख्तर, श्लोक पंवार, अशोक गहलौत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...