वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 30 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना लगातार जान से मारने की धमकी दे रही है। उन पर दो बार हमले भी हो चुके हैं। इसे लेकर पार्टी ने प्रदेश भर में एक मई को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। आगरा में भी गुरुवार को प्रदर्शन की तैयारी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। उनके पत्र के मुताबिक सांसद सुमन को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी क्रम में 26 मार्च को उनके आवास पर जानलेवा हमला किया गया। इसके अलावा 27 अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना ने हमला किया। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि करणी सेना को सरकार का खुला समर्थन प्राप्...